आजमगढ़: नहीं लड़ रहा चुनाव-रामदर्शन यादव

Youth India Times
By -
0


समर्थकों और जनता के बीच उठ रहे सवालों पर बोले प्रसपा प्रदेश महासचिव-पार्टी शीर्ष नेतृत्व का फैसला अहम
आजमगढ़। मुबारकपुर विधानसभा से पूर्व विधायक एवं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रदेश महासचिव रामदर्शन यादव ने एक अनौपचारिक वार्ता में बताया कि वे मुबारकपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बेवजह भ्रम फैला रहे हैं। पार्टी के नेता शिवपाल यादव का निर्णय सभी को मान्य है।
बता दें कि मुबारकपुर विधानसभा सीट पर रामदर्शन यादव के चुनाव लड़ने की चर्चा समर्थकों और क्षेत्रीय जनता के बीच जोर पकड़ रही थी। पूर्व में यह बात भी सामने आई थी कि गठबन्धन में मुबारकपुर की सीट प्रसपा के खाते में जायेगी लेकिन टिकट सपा नेता अखिलेश यादव को मिलने के बाद इस बात पर विराम लग गया। बताते चलें कि टिकट बंटवारे के बाद कयासों का बाजार गरम हो गया कि अब प्रसपा नेता रामदर्शन यादव किसी अन्य पार्टी या निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में ताल ठोकने की तैयारी कर रहे हैं। आज पूर्व विधायक व प्रसपा प्रदेश महासचिव से इस दौरान एक वार्ता में उन्होंने साफ कर दिया कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)