आजमगढ़: जहरीली शराब ने छीन ली दो और जिंदगियाँ

Youth India Times
By -
0


पांच मौत के बाद प्रशासन कर रहा अन्य मौतों से इंकार
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जिले के का अहरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत माहुल नगर पंचायत में रविवार की रात जहरीली शराब ने जो खूनी खेल शुरू किया वह अभी बदस्तूर जारी है। मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। हालांकि प्रशासन जहरीली शराब के सेवन से पांच लोगों के मौत की पुष्टि कर रहा है। जबकि स्थानीय लोगों के अनुसार मृतकों की संख्या दर्जनभर से ऊपर बताई जा रही है। लगभग तीन दर्जन से अधिक लोग अभी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार माहुल क्षेत्र से सटे पवई थाना अंतर्गत नाटी गांव के रहने वाले 70 वर्षीय लालजी पुत्र स्व० बलजोर की हालत शराब के सेवन से सोमवार की रात अचानक गंभीर हुई। परिवार के लोगों ने जैसे-तैसे रात काटी और मंगलवार की सुबह उपचार के लिए उन्हें पवई स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसी क्रम में माहुल क्षेत्र के राजापुर माफी ग्राम निवासी 45 वर्षीय धर्मेंद्र उर्फ छेदी ने रविवार की रात अपने रिश्तेदार के साथ शराब का सेवन करने के बाद भोजन ग्रहण किया और फिर पंजाब प्रांत के लुधियाना शहर जाने के लिए ट्रेन पर सवार हुए। देर रात अंबेडकर नगर जिले से ट्रेन के गुजरते वक्त उनकी हालत गंभीर हुई और गोसाईगंज रेलवे स्टेशन पर इलाज के लिए उन्हें उतारा गया। साथ में रही पत्नी द्वारा दी गई सूचना के बाद परिजन जब तक वहां पहुंचते धर्मेंद्र उर्फ छेदी ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने मौत को स्वभाविक मानते हुए पुलिस को सूचना दिए बगैर मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। बताते हैं कि मृतक धर्मेंद्र उर्फ छेदी रविवार को पंजाब की यात्रा शुरू करने से पूर्व अपने गांव में परिवार सहित रहने वाले रिश्तेदार संतोष के साथ सरकारी दुकान से देसी शराब खरीद कर उसका सेवन किया जो उनकी मौत का कारण बन गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)