आज़मगढ़ : चुनाव ड्यूटी गए सब इंस्पेक्टर की तबीयत बिगड़ी, हालत गंभीर
By -Youth India Times
Friday, February 11, 2022
0
आज़मगढ़। विधान सभा चुनाव की ड्यूटी करने गए जिले के जहानागंज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर राकेश यादव की आगरा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई। आनन फानन में साथियों ने उनके परिजनों को सूचित किया, परिजनों ने आगरा में अपने रिश्तेदारों के माध्यम से कानपुर इलाज के लिए बुलाया। कानपुर में स्थिति गंभीर होता देख रिश्तेदारों ने वाराणसी लाए जहां पूर्व से उनका इलाज चल रहा था। परिजनों व रिश्तेदारों की मदद से उन्हें गैलेक्सी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, तब उनकी हालत बिगड़ गई। वाराणसी में उनकी हालत अत्यंत चिंताजनक बनी हुई है।