सपा और बसपा समर्थकों के बीच पथराव, मारपीट

Youth India Times
By -
0

मुरादाबाद। मुरादाबाद के मैनाठेर थानाक्षेत्र के ताहरपुर और तखतपुर अल्ला में मतदान करने के बाद सपा और बसपा प्रत्याशियों के समर्थक भिड़ गए। पहले कहासुनी हुई और उसके बाद मारपीट शुरू हो गई। पथराव होने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर लाठियां फटकार लोगों दौड़ा लिया। पुलिस ने प्रधान समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक मैनाठेर थाना क्षेत्र के ग्राम ताहरपुर में समाजवादी पार्टी का एक समर्थक वोट डालकर जा रहा था, तभी बसपा से जुड़े कुछ लोगों ने छींटाकशी कर दी। इसी बात को लेकर पहले मारपीट हुई और उसके बाद पथराव हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)