आजमगढ़: पांच के खिलाफ एफआईआर अनुज्ञापी समेत चार गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जनपद के माहुल नगर पंचायत में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद जागे प्रशासन ने इस मामले में देसी शराब दुकान के अनुज्ञापी समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस अनुज्ञापी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है। बताते हैं कि माहुल बाजार में स्थित देसी शराब के अनुज्ञापी रंगेश यादव पूर्व सांसद रमाकांत यादव की भांजी का पुत्र है। आरोप है कि रविवार को रात रंगेश की दुकान से बेची गई देसी शराब कईयों के मौत का कारण बन गई। जहरीली शराब का सेवन करने वाले दर्जनों लोग अभी अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। सोमवार को जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य भी मौके पर पहुंच गए। घटनाक्रम की जानकारी के बाद दुकान पर तैनात दो सेल्समैनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद प्रशासन के निर्देश पर इस मामले में दुकान के अनुज्ञापी रंगेश यादव, सूर्यभान, पुनीत कुमार, रामभोज व अशोक यादव के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई। आरोपियों की धरपकड़ के लिए दी जा रही दबिश का नतीजा रहा कि चार लोग पकड़े गए, जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं इस मामले को लेकर पूर्व सांसद एवं विधानसभा क्षेत्र फूलपुर-पवई के सपा प्रत्याशी रमाकांत यादव ने मीडिया को दिए गए बयान में कहा है कि आरोपी रंगेश यादव मेरा रिश्तेदार है। यदि इस मामले में वह दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानून सख्त कार्यवाही करे, अन्यथा निर्दाेष पाए जाने पर उसे न्याय मिले। साथ ही उन्होंने इस घटना का ठीकरा विपक्षी राजनैतिक दल पर फोड़ा है। उन्होंने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि रविवार को माहुल कस्बे के सोनकर बस्ती में विपक्षी पार्टी द्वारा लोगों को प्रलोभन स्वरूप शराब परोसी गई थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)