आजमगढ़: एसपी के निर्देश पर खुली नौ अपराधियों की हिस्ट्रीशीट

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले नौ अपराधियों की पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोल दिया है। इन अपराधियों में हत्या, लूट व गोवध के मामले में संलिप्त रहे हैं।
जिन आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खुली है उसमें हत्या के मामले में आरोपी रानी की सराय थाना क्षेत्र के अल्लीपुर ग्राम निवासी रोहित यादव पुत्र रामराज उर्फ रामू व दीपक पुत्र दयाराम यादव तथा पवई क्षेत्र के मित्तूपुर बाजार निवासी बृजेश अग्रहरि उर्फ कल्लू पुत्र रामधनी अग्रहरि,फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के दखिनगांवा निवासी व लूट का आरोपी रामनाथ पुत्र पबारू यादव के साथ ही गोवध के मामले में रानी की सराय क्षेत्र के सिरसाल ग्राम निवासी शाकिब पुत्र आरिफ, अब्दुल्लाह पुत्र एहसान व गालिब पुत्र अलाउद्दीन, बिलरियागंज क्षेत्र के करमैनी ग्राम निवासी इसरार अहमद पुत्र स्व०लाल मुहम्मद तथा देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बैरीडिह निवासी एखलाक उर्फ पतरका पुत्र इरशाद बताए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)