आजमगढ़: कल जनपद में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगी मायावती
By -
Sunday, February 27, 2022
0
श्री विजय प्रताप ने आगे बताया कि जिले में मतदान अंतिम सातवें चरण में 7 मार्च को होना है। सोमवार को समेंदा स्थित रोडवेज वर्कशाप के पास में बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती जी अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी। जनसभा में जिले सहित 21 विधानसभा सीटों की जनता मौजूद रहेगी। जनता को आने में कोई समस्या न हो, इसके लिए बसपा की ओर से उचित इंतजाम किए गए हैं। बसपा सुप्रीमों के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। पंडाल को सजाया गया है तो मैदान में जनता के बैठने के लिए कुर्सियों को सजा दिया गया है। सोमवार को दोपहर में बसपा सुप्रीमो पहुंचेंगी।
Tags: