आजमगढ़: पांच दिन पहले आम आदमी पार्टी ने बनाया था प्रत्याशी
By -Youth India Times
Tuesday, February 08, 2022
0
अब भाजपा में शामिल हुए शिवगोविंद सिंह आजमगढ़। विधानसभा चुनाव 2022 में जहां लोग टिकट की चाह में एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने से परहेज नहीं कर रहे हैं, वहीं बहुत से लोग एक पार्टी से मिले टिकट मिलने के बाद पार्टी छोड़ रहे हैं। सोमवार को आजमगढ़ जिले में भी कछ ऐसा ही देखने को मिला। पांच दिन पहले आम आदमी पार्टी ने सदर सीट एक उम्मीदवार को टिकट दिया, लेकिन वो वहां टिक नहीं पाए और पार्टी छोड़ दी। आम आदमी पार्टी द्वारा हाल ही में शिव गोविंद सिंह को आजमगढ़ जिले की सदर सीट से प्रत्याशी बनाया था। लेकिन मंगलवार को उन्होंने आप के टिकट को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।