आजमगढ़: चोरी की बाइक बरामद, तीन गिरफ्तार

Youth India Times
By -
1 minute read
0


रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से रोडवेज इलाके से दो दिन पूर्व चुराई गई स्प्लेंडर प्लस बाइक बरामद करते हुए वाहन चोरी का जुर्म करने वाले तीन लड़कों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में दो सुल्तानपुर जनपद के निवासी बताए गए हैं।
शहर के बागेश्वरनगर निवासी विजय कुमार यादव पुत्र रामअवध यादव ने बीते 23 फरवरी को स्प्लेंडर चोरी का आरोप लगाते हुए घटनास्थल के पास लगे सीसी कैमरे की फुटेज पुलिस को सुपुर्द किया। इस आधार पर पुलिस ने वीडियो फुटेज में चिन्हित किए गए पांच लोगों के खिलाफ वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली। गुरुवार को पुलिस ने शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौराहे पर कार में सवार तीन आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चुराई गई बाइक भी बरामद कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में वासु अग्रहरि पुत्र नवीन कुमार मोहल्ला मेजरगंज व रोहित यादव पुत्र भगवती प्रसाद मुहल्ला कबरी थाना शहर कोतवाली जनपद सुल्तानपुर तथा बजरंग सिंह पुत्र स्व० हेमनारायण निवासी रोडवेज थाना शहर कोतवाली आजमगढ़ के निवासी बताए गए हैं। इस मामले में आरोपी दो युवकों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 14, March 2025