मऊ में बीच सड़क भिड़े प्रेमी-प्रेमिका, भीड़ देखती रही तमाशा

Youth India Times
By -
0


मऊ। मऊ में हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा शहीद चौक पर उस समय हंगामा हो गया जब एक महिला और पुरुष में मारपीट शुरू हो गई। ऐसे में लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों के मना करने पर भी वह नहीं माने। महिला और पुरुष दोनों विवाहित हैं। लोगों ने पहले उन्हें पति-पत्नी समझा लेकिन बाद में पता चला कि दोनों के बीच प्रेम संबंध है।
विवाहेत्तर संबंध में हुई मारपीट के बाद पूरे बाजार में इसकी चर्चा होती रही। मौजूद लोगों ने दोनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन दोनों मानने को तैयार ही नहीं थे। काफी देर तक दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं चलती रही। थानाध्यक्ष शत्रुंजय सिंह ने ऐसी किसी घटना के प्रति अनभिज्ञता जताई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)