यूक्रेन में फंसा मऊ का छात्र

Youth India Times
By -
0

एमबीबीएस की कर रहा है पढ़ाई
वीडियो कॉल पर परिजनों से होती है बात
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
मऊ। नगर का एक छात्र यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए था लेकिन रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला कर देने से वह वहां फस गया। वही परेशान परिजनो ने सरकार से छात्र को वापस लाने की गुहार लगाई है। नगर के कोतवाली थाना अंतर्गत मुंशीपुरा निवासी उस्मान अंसारी पुत्र बिलाल अंसारी इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने के पश्चात यह सन 2017 में यूक्रेन के डेनीप्रो शहर के डेनीप्रो मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए था। तब से वह एक बार ही केवल भारत में आए हैं उनकी पढ़ाई का यह पांचवा वर्ष है। वह अपने माता-पिता से वीडियो कॉल के जरिए की बात करते हैं। पिता बिलाल अहमद अंसारी ने बताया कि सबसे बड़ी पुत्री फातिमा फिरदोस एमपी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर चुकी है तथा दूसरे नंबर का पुत्र मोहम्मद उमर आगरा से एमबीबीएस की पढ़ाई कर चुके हैं और सबसे छोटा पुत्र उस्मान अंसारी यूक्रेन में एमबीबीएस का लास्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा है। मेरे पुत्र की वापसी के लिए 24 फरवरी का टिकट हुआ था जैसे ही एयरपोर्ट के पास पहुंचा ही था कि भगदड़ के वजह से उस को वापस लौटना पड़ा। तब से मेरा पूरा परिवार दहशत में है। उस्मान अंसारी ने वीडियो कॉलिंग करके बताया कि रूस द्वारा यूक्रेन पर भयंकर बमबारी के बाद पूरी तरह दहशत में जी रहे हैं और उस्मान अंसारी ने अपने माता पिता और भाई बहन से व्हाट्सएप कॉल के जरिए वहां की स्थिति के बारे में बताया कहा की यूक्रेन के हालात काफी बिगड़ चुके हैं। आगे बताया कि वह इस समय इंडियन एंबेसी में रूका हुआ है। यह बात सुनकर उनके परिवार जनों का दिल बैठा जा रहा है और उन्होने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई हैं।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)