बसपा ने चार उम्मीदवार बदले, जानिए किसका कटा और किसको मिला टिकट
By -Youth India Times
Monday, February 07, 20221 minute read
0
लखनऊ। बसपा ने पांचवें चरण के चुनाव के लिए अपने चार उम्मीदवार बदल दिए हैं। पार्टी की ओर से सोमवार को जारी संशोधित सूची के अनुसार सुल्तानपुर की लंभुआ सीट से अब उदय राज वर्मा उर्फ पंकज के स्थान पर डॉ. अवनीश कुमार सिंह तथा अयोध्या की मिल्कीपुर (सुरक्षित) सीट से संतोष कुमार उर्फ सूरज चौधरी के स्थान पर मीरा देवी को प्रत्याशी बनाया गया है। प्रयागराज की इलाहाबाद पश्चिम सीट से लल्लन सिंह पटेल का टिकट काटकर गुलाम कादिर को उम्मीदवार बनाया गया है। बारा (सुरक्षित) सीट से डॉ. शिव प्रकाश का टिकट काटकर डॉ. अजय कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है।