ईवीएम में साइकिल के बटन पर डाला फेवीक्विक, रुका मतदान

Youth India Times
By -
1 minute read
0


लखीमपुर खीरी। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के तहत नौ जिलों की 59 सीटों पर मतदान चल रहा है। इनमें लखीमपुर खीरी भी शामिल है। इस बीच लखीमपुर खीरी की सदर सीट के कादीपुरसानी गांव में किसी शरारती शख्स ने ईवीएम में फेवीक्विक डाल दिया। सपा ने आरोप लगाया कि फेवीक्विक की वजह से उसके प्रत्याशी का बटन नहीं दब रहा था।
बताया जा रहा है कि ईवीएम में फेवीक्विक डाले जाने की वजह से करीब एक घंटे तक मतदान रुका रहा। फिर प्रशासन ने ईवीएम मशीन बदली। तब जाकर मतदान दोबारा शुरू किया जा सका। पूर्व विधायक और सपा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि किसी ने ईवीएम में उनके नंबर के बटन पर फेवीक्विक डाल दिया। इस वजह से बटन दब नहीं रहा था। उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से गई गई तब कार्रवाई हुई और मतदान शुरू किया जा सका। इस बीच करीब एक से डेढ़ घंटे तक मतदान रुका रहा। सपा प्रत्याशी ने मांग कि ईवीएम में फेवीक्विक डालने वाले के खिलाफ सीसीटीवी के जरिए पहचान कर कार्रवाई की जाए।
गौरतलब है कि आज लखीमपुर खीरी की आठ सीटों निघासन, पलिया, गोला गोरखनाथ, धौरहरा, श्रीनगर, लखीमपुर, मोहम्मदी और कस्ता में वोट डाले जा रहे हैं। 2017 के चुनाव में भाजपा ने ये सारी सीटें जीत ली थीं। इस बार तिकुनिया हिंसा की वजह से लखीमपुर खीरी और यहां से आने वाले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी चर्चा में हैं। हाल ही में लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा हाईकोर्ट से मिली जमानत पर बाहर आए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 11, April 2025