हाथरस। हाथरस जिले के कस्बा सिकंदराराऊ के मोहल्ला गौसगंज निवासी भाजयुमो के जिला महामंत्री कृष्णा यादव के संदिग्ध परिस्थिति में सिर में गोली लग गई। आनन-फानन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान कृष्णा यादव की मौत हो गई। गोली लगने के बाद कृष्णा यादव अपने आवास की ऊपरी मंजिल पर घायल अवस्था में मिले। मौके से एक पिस्टल और खोखा(कारतूस) भी बरामद हुआ। परिजन उन्हें गंभीर हालत में अलीगढ़ उपचार के लिए ले गए। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।