आजमगढ़: ग्राम प्रधान अबू बकर खान ने ग्रामसभा के मेधावियों को पुरस्कृत करने का किया एलान

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-रमेश यादव
आजमगढ़। ग्रामसभा फरिहा के सभ्य व शिक्षित प्रधान अबू बकर खान आज मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि सत्र 2021-22 हाईस्कूल परीक्षा के बाद अपने ग्राम सभा में मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का कार्यक्रम सुनिश्चित किया जाना हैं जिसमें हाई स्कूल के नियमित विद्यार्थियों को प्रतिभाग करने का मौका दिया जायेगा। इस सम्मान समारोह में जो भी ग्रामसभा फरिहा के विद्यार्थी हाईस्कूल परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करेगें उनको 20,000 की धनराशि देकर सम्मानित किया जायेगा, द्वितीय स्थान पाने वाले को 15000 की धनराशि देकर सम्मानित किया जायेगा, तृतीय स्थान पाने वाले को 10000 की धनराशि देकर सम्मानित किया जायेगा तथा साठ प्रतिशत से ऊपर पाने वाले छात्र-छात्राओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने युवा विद्यार्थियों को एक संदेश देते हुए कहा कि आज के समय में शिक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है इसके विना किसी भी व्यक्ति का, परिवार का, ग्रामसभा का, देश का, प्रदेश का विकास हो ही नहीं सकता। अगर आज आपके पास शिक्षा नहीं है तो आप कहीं भी किसी क्षेत्र मंे पूर्ण विकास नहीं कर सकते क्योंकि आज के समय में हर कार्य कंप्यूटर से ऑनलाइन हो चुका है चाहे वह व्यापार हो या अन्य कार्य और अगर आप विदेश भी जाते हैं तो भी आपको शिक्षा की आवश्यकता पड़ती है। आगे उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम कराने का मेरा मुख्य उद्देश्य ग्रामसभा फरिहा के बच्चो को शिक्षा ग्रहण करने के लिए बढ़ावा देना तथा शिक्षा दिलाकर उनको शिक्षित बनाना है तथा ग्राम सभा के सभी छात्रों के अभिभावकों से अनुरोध करते हुए कहा कि सभी लोग अनावश्यक खर्च को कम करके अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजे क्योंकि अगर वह किसी भी परीक्षा को टाप करता है तो अपने साथ -साथ अपने माता- पिता ,परिवार, गांव, प्रदेश, देश सबका मान सम्मान बढ़ाकर नाम रोशन करता है ।वहीं उन्होंने विद्यार्थी जीवन मे सफलता पाने का मूलमंत्र देते हुए कहा कि अनुशासन एक ऐसी कुंजी है जो सफलता के सभी रास्तों को खोलती है जो इंसान अनुशासन को अपने जीवन मे उतार लिया ओ कभी भी असफल नहीं हो सकता ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)