शव गेहूं के खेत में शव फेंककर हत्यारा फरार चंदौली। शहाबगंज थाना के करनौल ग्राम में गुरुवार की सुबह हमलावरों ने लाठी-डंडे से प्रहार गीता देवी (42) को मौत के घाट उतार दिया। शव को गेहूं के खेत में फेंककर भाग निकले। वारदात से गांव समेत आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस व फारेंसिक टीम ने पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया। गांव निवासी रामभजन चौहान की पत्नी गीता सुबह पशुओं के लिए चारे के प्रबंध में जुट गई। वह बेटियों से घास लेने के लिए खेत में जाने की बात कहकर निकलीं। मां के घर लौटने में विलंब हुआ तो बेटी अनुराधा व आराधना घबराने लगी और उन्हें बुलाने के लिए खेत की ओर गईं। गेहूं के खेत में मां को खून से लथपथ देख बेटियां सन्न रह गईं और बिलख पड़ी। रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित हो गई। मृतका के सिर व शरीर के अन्य जगहों पर लाठी - डंडे की चोट है। विधानसभा चुनाव के बीच हुई घटना से पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए हैं। जानकारी पर थाना प्रभारी मनोज कुमार फोर्स के साथ गांव पहुंच गए। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस वारदात के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। एएसपी आपरेशन सुखराम भारती ने बताया कि शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश होगा।