रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जनपद में बुधवार को जिलाबदर किए गए अपराधी समेत दो लोगों को पुलिस ने असलहे के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। रौनापार थाने की पुलिस ने बुधवार को दिल में सहनूपुर गांव के समीप जिला प्रशासन द्वारा जिला बदर किए गए एक अपराधी को असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। पकड़ा गया रामानंद पटेल पुत्र राजपति क्षेत्र के सहनूपुर गांव का निवासी बताया गया है। वहीं बरदह थाने की पुलिस ने बुधवार को दिन में क्षेत्र के राजागंज गांव स्थित ईंट भट्ठे के समीप एक के युवक को 32 बोर तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ा। गिरफ्तार किया गया पवन राजभर पुत्र विजय प्रकाश क्षेत्र के कोहरौली गांव का निवासी बताया गया है। दोनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।