रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सिधारी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह रेलवे स्टेशन क्षेत्र से नाबालिग किशोरी को अगवा करने के मामले में आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है। अगवा किशोरी को पुलिस ने दो दिन पूर्व नरौली क्षेत्र से बरामद कर लिया था। सिधारी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने बीते 30 जनवरी को अपने नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में अपहरण का मामला दर्ज कराया था पुलिस ने बीते मंगलवार को अगवा किशोरी को नरौली क्षेत्र से बरामद कर लिया जबकि आरोपी पकड़ा नहीं जा सका था उसकी तलाश में जुटी पुलिस को जानकारी मिली कि अपहरण के मामले में आरोपी किशोर रेलवे स्टेशन क्षेत्र में मौजूद है और रेल मार्ग से दिल्ली भागने की फिराक में है। उसने सक्रियता दिखाते हुए रेलवे स्टेशन सभी जलपान की दुकान पर मौजूद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।