आजमगढ़: अब तो प्रधानमंत्री मोदी भी चला रहे हैं सायकिल-ओमप्रकाश राजभर
By -
Friday, February 25, 20223 minute read
0
अतरौलिया में आयोजित जनसभा में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा अब इनकी गर्मी निकालने का समय आ गया है
उन्होंने कहा कि हम लोग जिस दिन एक हुए उसी दिन से भाजपा का सफाया तय हो गया। हमने 5 वर्ष पहले ही तय कर लिया था कि उत्तर प्रदेश से भाजपा को हटाना है तो अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि गोरखपुर में होल्डिंग लगी है मुख्यमंत्री जी गायब है वहीं गृहमंत्री पागल हो गए हैं अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। बच्चों को इंटर के बाद 12 में नाम लिखवा रहे हैं।
Tags: