आजमगढ़: ईनाम घोषित दो शराब माफिया पहुंचे सलाखों के पीछे
By -Youth India Times
Friday, February 25, 20222 minute read
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। माहुल शराब कांड में दर्जन भर से ज्यादा लोगों की मौत की नींद सुलाने वाले दो ईनामी शराब माफिया कानून के शिकंजे में फंस गए। देवगांव व फूलपुर पुलिस ने कस्बा माहुल में शराब सेवन से हुई मृत्यु के मामले में 25-25 हजार ईनामी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक आरोपी के कब्जे तमंचा व 02 कारतूस बरामद किया है। देवगांव कोतवाली पुलिस को गुरुवार की रात जरिए मुखबिर सूचना मिली कि शराब काण्ड का 25 हजार ईनामी एक आरोपी देवगाँव क्षेत्र में श्रीकान्तपुर मोड़ पर खड़ा होकर कहीं भागने की फिराक में वाहन का इन्तजार कर रहा है। इस सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस तत्काल बताए गए स्थान पर जा धमकी। पुलिस देख श्रीकान्तपुर मोड़ के पास स्थित पुलिया के पास खड़ा एक व्यक्ति भागने लगा। जिसे घेरकर पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि पकड़ा गया मोहम्मद शहबाज पुत्र मो० रियाज अहमद ग्राम फत्तनपुर थाना पवई हाल मुकाम कस्बा माहुल थाना अहरौला का रहने वाला है।उसके कब्जे से पुलिस ने 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया है। उधर फूलपुर पुलिस ने 25 हजार के इनामिया सलमान पुत्र इरशाद उर्फ मिस्टर निवासी कस्बा माहुल थाना अहरौला को क्षेत्र के ओहदपुर रेलवे क्रासिंग के पास गुरुवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि नदीम पुत्र मु0 सईद निवासी रुपाईपुर थाना अहरौला जिसका दवा का कारोबार है, उसके शराब व कफसिरप के अवैध कारोबार में दोनों सहयोग करते थे। दोनों आरोपियों ने यह भी कबूला कि नकली शराब कारोबारी नदीम अपने ही घर मे अपमिश्रित देशी अवैध शराब का निर्माण करता है और शराब की शीशी पर फर्जी रैपर व स्टीकर तथा बारकोड लगाकर रंगेश यादव पुत्र बजरंगी यादव निवासी परतहिया थाना खुटहन जनपद जौनपुर जिनकी कस्बा माहुल मे देशी शराब के ठेके की दुकान है उसी दुकान से वह अपनी मिलावटी शराब रखकर बेचवाता है। नदीम के इस अवैध कार्य मे उसके भाई फहीम, कलीम, नईम, सलीम भी सम्मिलित हैं। इस अवैध धंधे में कस्बा माहुल स्थित देशी शराब दुकान के अनुज्ञापी रंगेश यादव व शराब दुकान क सेल्समैन सूर्यभान यादव, पुनीत कुमार यादव, रामभोज उर्फ रामबूझ यादव, अशोक यादव तथा तथा पुनीत का भाई पंकज यादव व कस्बा माहुल के सहबाज पुत्र रियाज भी शामिल हैं। हम सभी लोग मिलकर देशी अवैध अपमिश्रित शराब की आपूर्ति क्षेत्र के अलावा जिले के अन्य स्थानों व शराब दुकानों पर करते थे।