मऊ: मकान को किया जमींदोज,पीड़ित परिवार ने दर्ज कराया मुकदमा

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
इंदारा (मऊ)। कोपागंज थाना क्षेत्र के अदरी देहात सिधौना गांव निवासी सुरेश चौरसिया पुत्र स्वर्गीय राजदेव चौरसिया ने कोपागंज थाना में एफआईआर दर्ज कराया है।आरोप है कि रविवार की शाम वह अपने मकान में अपने परिवार के साथ था तभी गांव के यादव जाति के दबंग 10-15 लोगों ने लाठी डंडे लेकर मकान में घुसकर भद्दीगालियां देने लगे । मना करने पर मारने पीटने लगे,तथा मकान को पुरी तरह जमींदोज कर दिया।मकान में लगें सीमेंट के कटरेन भी पूरी तरह फोड़ दिए तथा दीवारों को भी गिरा दिया। पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गया है। जान बचाने के लिए 112 नम्बर डायल कर पुलिस बुलाया तों आरोपी फरार हो गये।पीडित की तहरीर पर कोपागंज थाना की पुलिस ने आठ नामजद व एक अज्ञात लोगों के खिलाफ 147,148,149,452,427,352, धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।इस बावत कोपागंज थानाध्यक्ष हरेराम मोर्य ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पीड़ित परिवार का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)