आजमगढ़: सड़क हादसे में आगंनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। जिले के देवगांव और गंभीरपुर थाना क्षेत्रों में 24 घंटे के दौरान हुए सड़क हादसों में बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। मेंहनगर थाना क्षेत्र के खुन्दनपुर भरसानी गांव निवासी सुमित्रा (55) पत्नी कल्पनाथ राम आगंनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर गांव में तैनात थीं। सोमवार की दोपहर अपने देवर अमित (18) पुत्र फूलमैन के साथ बाइक से लालगंज ब्लाक में मीटिग कर घर लौट रही थीं कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मई खरगपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी जिसमें दोनो घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। उधर मौका पाते ही चालक बोलरो लेकर फरार हो गया। लोगों ने आनन-फानन घायलों को एंबुलेस से जिला अस्पताल भेजा जहां इलाज के दौरान रात में सुमित्रा ने दम तोड़ दिया, जबकि देवर अमित जिदंगी और मौत से लड़ रहा था। मौत की खबर सुनते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतका के दो पुत्र और दो पुत्री हैं।
इसी क्रम में देवगांव कोतवाली क्षेत्र के देवगांव-ज्यूली मार्ग पर चौकी नसरतपुर गांव के समीप मंगलवार की दोपहर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। क्षेत्र के तिरौली गांव निवासी विशाल कुमार (17) पुत्र अशोक कुमार परिवार की एक महिला को लेकर किसी काम से देवगांव बाजार जा रहे थे कि चौकी नसरतपुर गांव के समीप सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में महिला बाल-बाल बच गई। हादसे के बाद घायल विशाल को आसपास के लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर देख डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)