आजमगढ़: टिकट न मिलने पर कन्हैया निषाद समर्थकों ने फूंका पुतला
By -Youth India Times
Tuesday, February 01, 2022
0
रिपोर्ट-राजू कुमार आजमगढ़/अतरौलिया। टिकट न मिलने से नाराज कन्हैया निषाद समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए पुतले जलाये। बता दें कि अतरौलिया विधानसभा से निषाद पार्टी गठबंधन का टिकट प्रशांत सिंह को मिलने से भाजपा के कन्हैया निषाद समर्थकों में खलबली मच गई। समर्थकों ने एकडंगी में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद का प्रतीकात्मक पुतला फूंका और जमकर संजय निषाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। टिकट कटने से नाराज कन्हैया निषाद के समर्थकों में भारी आक्रोश देखने को मिला तो वहीं क्षेत्र के कई स्थानों पर मुर्दाबाद के नारे तथा पुतला जलाए गए, इन सब के बावजूद भी पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बन तमासा देखती रही।