रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय घोसी (मऊ)। घोसी नगर के बड़ागाँव पकड़ी मोड़ के समीप मार्ग दुर्घटना में पिकअप की चपेट में आने से भाजपा नेता गंभीर रुप से जख्मी हो गये ।जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में भर्ती कराया गया।जहां पर ईलाज चल रहा है। घोसी कोतवाली क्षेत्र के खानपुर खुर्द निवासी 65 वर्षीय भाजपा नेता डाक्टर जयशंकर प्रसाद रविवार की शाम लगभग 5.15 घोसी नगर के बड़ागाँव पकड़ी मोड़ के समीप भाजपा नेता मुन्ना प्रसाद गुप्ता के घर के सामने खड़े थे । उसी दौरान पिकअप चालक ने उन्हें टक्कर मार दिया,जिससे वे सड़क पर गिर गये। पिकअप के टक्कर से उनके सिर में गंभीर चोट आई।लोगों ने प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में भर्ती कराया । जहां पर ईलाज चल रहा है।