रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। जिले के दो थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अवैध असलहों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बरदह थाने पर तैनात उप निरीक्षक भगत सिंह ने सहयोगियों के साथ रविवार को क्षेत्र के बेलाखास गांव के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया गुड्डू गौतम पुत्र जित्तू गौतम जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना अंतर्गत खलीलपुर गांव का निवासी बताया गया है। वहीं मेहनाजपुर पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान सिहुका अबीरपुर गांव स्थित सैय्यद बाबा मजार के समीप एक युवक को 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया सहादुर उर्फ बीरू पुत्र स्व० सुरेश राम क्षेत्र के देवनाथपुर पठकौली गांव का रहने वाला है। दोनों आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।