आजमगढ़: अहमदाबाद सीरियल धमाके में मोहम्मद हबीब रिहा

Youth India Times
By -
0

गुनहगार साबित हुए दो लोगों को 11 फरवरी को सुनाई जाएगी सजा

आजमगढ़। वर्ष 2008 में अहमदाबाद में हुए सीरियल धमाका मामले में करीब दो दशक बाद आठ फरवरी को आए फैसले के बाद दोषमुक्त साबित हुए दो लोगों में एक मोहम्मद हबीब बुधवार रात साबरमती जेल से छूट गए, जबकि दूसरा मो. शाकिब को दूसरे मामले में आरोपित होने के कारण जेल में ही रहना पड़ेगा। इसी मामले में गुनहगार साबित हुए दो लोगों को 11 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी। 26 जुलाई 2008 को सीरियल ब्लास्ट में 56 लोग मारे गए थे। आठ फरवरी को फैसला आने के बाद दोष सिद्ध लोगों के परिवार में सन्नाटा पसर गया। परिवार के लोग कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। हालांकि दोषमुक्त हुए परिवार से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि 11 फरवरी को सजा दी जाएगी। अहमदाबाद के विशेष अदालत में विस्फोट मामले की सुनवाई चल रही थी। प्रकरण में 77 आरोपितों में 49 को कोर्ट ने दोषी ठहराया है। इनमें आजमगढ़ के सात लोगों के खिलाफ आरोप सिद्ध हुए हैं। जबकि 28 बरी होने वालों में दो आजमगढ़ के मोहम्मद साकिब और मोहम्मद हबीब फलाही शामिल हैं। राशिद ने बताया कि नौ फरवरी की रात 10 बजे अहमदाबाद के साबरमती जेल से मेरा भाई छूट गया। उनकी रिहाई से परिवार में ईद, बकरीद सरीखी खुशियां हैं। दरअसल, मो. हबीब के निकाह के तीन-चार दिनों बाद ही गिरफ्तार होने से रिश्ता टूट गया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)