आजमगढ़: पालीथीन थैलियों के खिलाफ चलाया गया अभियान

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। मेंहनगर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी प्रह्लाद कुमार पांडेय के नेतृत्व में सोमवार को पूरे कस्बे में पालीथीन थैलियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। सोमवार को नगर पंचायत की टीम ने कस्बे विभिन्न प्रतिष्ठानों पर प्रतिबंधित पालथिन का उपयोग करने वालों के खिलाफ धर-पकड़ अभियान चलाया। अभियान के दौरान कस्बे के दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। चेकिंग अभियान की भनक पाकर तमाम दुकानों के शटर गिर गए। इस दौरान कुल चार दुकानों पर छापेमारी कर करीब दो किलो पालथिन जब्त की गई। टीम द्वारा कब्जे में ली गई पालीथीन को कर्मचारियों ने नष्ट कर दिया। वहीं दोषी मिले दुकानदारों से करीब एक हजार रुपये जुर्माना वसूल कर नगर पंचायत के निधि में जमा कराया गया। इस मौके पर नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक अशोक कुमार दुबे, संतोष कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)