आजमगढ़: प्रशासन सरकार के दबाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ कर रहा भेदभाव
By -Youth India Times
Wednesday, February 09, 2022
0
लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरने के लिये मजबूर होना पड़ेगा-प्रवीण आजमगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में मीडिया से मुखातिब आजमगढ़ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं सदर विधानसभा प्रत्याशी प्रवीण कुमार सिंह ने प्रशासन पर बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन सरकार के दबाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों के साथ भेदभाव कर उनके जनसंपर्क अभियान को लगातार प्रभावित करने का काम कर रहा है। कांग्रेस की सगड़ी विधानसभा की अधिकृत प्रत्याशी के वाहन को भी पूर्व में परमिशन दिखाने के बाद भी सीज किया गया था। जहानागंज क्षेत्र से जनसंपर्क के उपरांत जिला मुख्यालय पर वापसी के समय मेरी गाड़ी को तीन बार रोका गया। समेंदा के पास प्रशासन के लोगों ने आचार संहिता के नाम पर मेरी गाड़ी को रोका और गाड़ी पर लगे झंडे के लिए वाद-विवाद करने लगे और गाड़ी सीज करने की धमकी देने लगे जब की 15ः30 सेंटीमीटर का झंडा लगाने की अनुमति मिली हुई थी इसके पूर्व भी बड़ा गणेश मंदिर से मेरे द्वारा जनसंपर्क अभियान का आरंभ करने के दिन भी कई बार प्रशासन के लोगों द्वारा मेरे जनसंपर्क अभियान में रोक रोक कर बाधित किया गया था। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रत्याशी सदर विधानसभा ने आगे कहा कि कांग्रेस के लोग संघर्ष करने वाले लोग हैं। चुनाव आयोग के जारी दिशा-निर्देशों एवं कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन कर जनसंपर्क कर रहे हैं। बीजेपी के लोग हजारों लोगों के साथ गडियों मोटरसाइकिलो से जुलूस निकाल रहे हैं और हजारो लोगों के साथ जनसंपर्क में घूम रहे हैं, लेकिन प्रशासन मौन साधे हुये है। प्रशासन बीजेपी के इशारे पर कांग्रेस के जनसंपर्क अभियान को प्रभावित करने का असफल प्रयास कर रहा है इसमें वह कभी सफल नहीं हो सकता कांग्रेस के जुझारू संघर्षशील कार्यकर्ता इनके मंसूबों को कत्तई सफल नहीं होने देंगे। यदि प्रशासन हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अवैधानिक तरीके से रोकने का प्रयास करेगा तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपने लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरने के लिये मजबूर होना पड़ेगा।