आज़मगढ़ : मन साफ है तो भटकने की आवश्यकता नहीं

Youth India Times
By -
0

रविदास जयंती के अवसर पर निजामाबाद में आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम



आज़मगढ़। निजामाबाद विधानसभा में संत रविदास जयंती के मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्थानीय लोगों द्वारा जगह-जगह बाकायदा पंडाल लगाकर के संत रविदास को याद करते हुए उनके विचारों पर चलने की बात कही गई। इस दौरान निजामाबाद विधानसभा में सेंटर में नवादा सोफीपुर तहबरपुर टिकापुर सहित कई स्थानों पर बाबासाहेब आंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोगों ने संत रविदास को याद करते हुए अपनी-अपनी बात रखी। कई जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। लोगों का कहना था कि संत रविदास कहते थे कि अगर मन साफ है तो कहीं भी भटकने की आवश्यकता नहीं है और आज के वर्तमान समय में भी हालात कुछ इसी तरह हैं लिहाजा सभी लोग मिलकर संत रविदास के वचनों का पालन करें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)