एक तरफा प्यार में सरेआम छात्रा का रेता गला

Youth India Times
By -
0

बागपत। गुरुवार की सुबह एक तरफा प्यार में बाजार से घर लौटते समय सरेआम बीए की छात्रा की गर्दन रेतकर हत्या कर दी। वहीं आरोपित युवक वारदात को अंजाम देकर खुद कोतवाली पहुंच गया और घटना में प्रयुक्त चाकू पुलिस को सौंप दिया। बागपत के झंकार गली निवासी नैन सिंह यमुना इंटर कालेज में क्लर्क के पद पर तैनात हैं। उनकी बेटी 20 वर्षीय दीपा बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। दीपा गुरुवार सुबह करीब 11.30 बजे बाजार में सामान की खरीदारी करके वापस घर लौट रही थी। गुरुद्वारे वाली गली में पहुंचने पर नगर के ही युवक रिंकू कश्यप ने उनकी चाकू से गर्दन रेत दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हुई।
लोग छात्रा को सीएससी लेकर पहुंचे, वहां पर उपचार के दौरान छात्रा की मौत हुई। आरोपित युवक खुद ही कोतवाली पहुंच गया और पुलिस को घटना में प्रयुक्त ब्लैड सौंप दिया। सीओ अनुज कुमार मिश्र ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। सीओ का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपित युवक ने 22 फरवरी को घर पर पहुंचकर धमकी दी थी कि दीपा की उसके साथ शादी नहीं की तो वह दीपा का कत्ल कर देगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)