आजमगढ़: अधिकारियों द्वारा गाड़ी रोकने पर भिड़े कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह, देखें वीडियो

Youth India Times
By -
0


कहा-भाजपा के लोग बड़े-बड़े जुलूस निकाल रहे हैं तो आंखें बंद कर ले रहा है प्रशासन

परमिशन के बावजूद प्रशासन के इस रवैये के खिलाफ चुप नहीं बैठेगी कांग्रेस-प्रवीण

आजमगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व प्रत्याशी प्रवीण कुमार सिंह की गाड़ी परमिशन के बावजूद अधिकारियों द्वारा अवैध तरीके से रोके जाने पर प्रत्याशी प्रवीण सिंह अधिकारियों को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए उनसे भिड़ गये। उन्होंने कहा कि परमिशन मिलने के बावजूद हमारी गाड़ियों को रोका जा रहा है वहीं भाजपा के लोगों द्वारा बिना परमिशन के बड़े-बड़े जुलूस निकाले जा रहे हैं तो प्रशासन अपनी आंखें बंद कर ले रहा है। कांग्रेस इस मामले में चुप नहीं बैठेगी। कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पाण्डेय ने बताया कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रत्याशी प्रवीण सिंह द्वारा इस मामले को लेकर कल कांग्रेस कार्यालय पर 10 बजे प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)