आजमगढ़: आसिफ अलवी सपा अल्पसंख्यक सभा की राज्य कार्यकारिणी में सदस्य नामित
By -Youth India Times
Wednesday, February 02, 2022
0
पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना ही मेरा लक्ष्य-आसिफ अली आजमगढ़। समाजवादी पार्टी द्वारा आसिफ अली को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की राज्य कार्यकारिणी में सदस्य नामित किया गया है। बता दें कि आसिफ अली पुत्र अतहर अली ग्राम मन्दे जिला आजमगढ़ के रहने वाले हैं। इस बावत उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना ही मेरा लक्ष्य होगा। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा मुझ पर विश्वास करके जो दायित्व सौंपा गया है उसके लिए मैं पार्टी शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।