आजमगढ़ : टिकट न मिलने पर कांग्रेस में सामूहिक इस्तीफा
By -Youth India Times
Sunday, February 13, 2022
0
रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़। निजामाबाद विधानसभा सभा से टिकट न मिलने के कारण कांग्रेस पार्टी के शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मदनलाल यादव ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आज सामूहिक त्यागपत्र प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया। उन्होंने बताया कि हमने बाइस साल तक पार्टी में रहकर पार्टी में संघर्ष किया, लखनऊ, दिल्ली हर जगह पर जाकर पार्टी का प्रचार प्रसार किया पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव के नेतृत्व में 1999 में कांग्रेस पार्टी जुड़ा और तब से आज तक लगातार एक ईमानदार वफादार कार्यकता के रूप में किया। उन्होंने कहा कि लगातार 2005 से निजामाबाद विधानसभा का टिकट की दावेदारी कर रहा हूँ लेकिन मुझे टिकट ने देकर बाहरी ब्यक्ति को टिकट दिया गया। पार्टी के इस फैसले से आहत होकर त्यागपत्र दे दिया। त्याग पत्र देनेवाले में मदनलाल यादव, शिवानन्द यादवज़ सुनील पासवान, पवन पासवान, दीपक यादव, अमलेश यादव, कल्पनाथ यादव, सन्तोष यादव आदि लोग शामिल थे।