उप्र में MLC का चुनाव टला
By -
Sunday, February 06, 2022
0
लखनऊ। केन्द्रीय चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र की 35 एमएलसी सीटों पर पहले घोषित चुनाव कार्यक्रम को बदल दिया है। इसी के साथ आयोग ने इन 35 सीटों में से पहले चरण के चुनाव के लिए 29 सीटों के चुनाव के लिए बीती 4 फरवरी को जारी अधिसूचना को भी निरस्त कर दिया है। अब इन चुनावों की पूरी प्रक्रिया विधानसभा चुनाव होने के बाद 15 मार्च से शुरू होगी। बताते चलें कि पूर्व में घोषित कार्यक्रम में पहले चरण की 29 सीटों के लिए 3 मार्च और दूसरे चरण की 6 सीटों के लिए 7 मार्च को मतदान होना तय हुआ था। मगर इन दोनों तारीखों में प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे व सातवें चरण का भी मतदान होना है। इसीलिए आयोग ने एमएलसी सीटों के चुनाव के कार्यक्रम में बदलाव किया है।
Tags: