मऊ: भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद, 05 अभियुक्त गिरफ्तार
By -Youth India Times
Thursday, March 17, 20221 minute read
0
चार भट्टियां व 10 कुंतल लहन भी किया नष्ट रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय मऊ। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देशन में अवैध शराब करोबार/कारोबारियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नारायण त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्रा के कुशल पर्यवेक्षण में गुरूवार को थाना सरायलखंसी की पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बनदेवी रोड पिपरी में रामध्यान यादव के ईंट भट्ठे पर भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने की सूचना पर करीब 11 बजे दिन में ईट भट्ठे पर दबिश के दौरान मौके से अवैध कच्ची शराब का कई भट्टियां बनाकर निर्माण करते समय 05 लोगों क्रमशः सचिन यादव पुत्र राम ध्यान यादव निवासी पहाड़पुर थाना सरायलखंसी मऊ, सुनील लोहरा पुत्र मतलू लो हरा निवासी विराट गढ़ईचा थाना घाघरा जनपद गुमला झारखंड, विजयन देवी पत्नी भईया राम निवासी ततेर दाद थाना घाघरा जनपद गुमला झारखंड, लक्ष्मी कुमारी पुत्री राजेंद्र लोहरा निवासी मुर्गू चौली डोली थाना सिसई जनपद गुमला झारखंड, मन दुलारी पुत्र बंचू निवासी कैलगा निवासी कैलगा जनपद गुमला झारखंड को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से तत्काल निर्मित करीब 65 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब, भारी मात्रा में नौसादर, यूरिया, फिटकरी, नमक बरामद किया गया और मौके पर अवैध देशी शराब बनाने हेतु रखे गए करीब 10 कुंतल लहन भी नष्ट किया गया।