मऊ: दो बसों की आमने सामने भिड़ंत, सिपाही सहित चार की मौके पर मौत, 15 घायल
By -Youth India Times
Friday, March 04, 2022
0
मृतकों में तीन बलिया और एक गाजीपुर जनपद का है निवासी सवारी बस और चुनाव ड्यूटी में जा रही बस की आमने सामने हुई जोरदार टक्कर रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय मऊ। हलधरपुर थाना क्षेत्र के गुलौरी धर्मागतपुर गांधी आश्रम के पास दो बसों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के अगले हिस्से का परखच्चा उड़ गया। दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 15 घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया। जनपद मुख्यालय से एक प्राइवेट सवारी बस बलिया जनपद के लिए सवारियों को लेकर जा रही थी। जैसे ही बस हलधरपुर थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर गुलौरी स्थित गांधी आश्रम के पास पहुंची, सामने से आ रही चुनाव ड्यूटी में जा रही बस से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में सवारी बस में सवार 55 वर्षीय बलिया जनपद के संवरा निवासी निवासी नाजिम (55), सरायभारती निवासी सदानंद राजभर (50), बलिया निवासी राजू तिवारी (50) तथा गाजीपुर जनपद के गोविंदपुर निवासी सिपाही अनिल कुमार यादव (45) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बलिया जनपद के कंसो पटना निवासी पूजा सिंह (25), रसड़ा के कटियारी निवासी लल्लन चौहान (40), पटना थाना रसड़ा निवासी पवन कुमार सिंह (20), रसड़ा के संवरा निवासी श्याम देवराम (40) को उपचार के लिए रतनपुरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जबकि अन्य घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।