बैंक में जमा करने जा रहा था पैसा, उड़नदस्ता ने किया जब्त उड़नदस्ता दल के प्रभारी ने चुनाव के दौरान 50000 से ज्यादा कैश ले जाने पर प्रतिबंध का दिया हवाला आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रजादेपुर हरैया मार्ग पर करैला गांव के पास जांच कर रही उड़नदस्ता की टीम ने कार के डेशबोर्ड में रखे बैग से गुरुवार को दो लाख तीस हजार रूपए बरामद किया। समुचित कागज उपलब्ध न कराने के कारण पुलिस ने पैसे को जप्त कर लिया। विधानसभा चुनाव को देखते हुए उड़नदस्ता दल के रूपेंद्र प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी इमिलिया विजय नारायण पांडेय, आरक्षी शिव शंकर, रंजू यादव और गीता वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच जीयनपुर की तरफ से हरैया जा रही कार को रोक कर जांच की गई तो दो लाख तीस हजार रुपए बरामद मिला। जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया। कार के मालिक अजय कुमार राय ने बताया कि मेरा जमसर और अजुवा में पेट्रोल पंप है। मैं इसे हरैया स्टेट बैंक में जमा करने जा रहा था। इस संबंध में उड़नदस्ता दल के प्रभारी रूपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान 50,000 से ज्यादा कैश ले जाने पर प्रतिबंध है। इस कारण पैसे को जप्त किया गया है।