एमएलसी चुनाव : 35 आईएएस बनाए गए प्रेक्षक

Youth India Times
By -
0


प्रमुख सचिव से लेकर विशेष सचिव तक की लगी ड्यूटी
लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शासन ने विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के लिए 35 आईएएस अफसरों को प्रेक्षक बनाया है। इनमें प्रमुख सचिव से लेकर विशेष सचिव तक के अफसर शामिल हैं। विशेष सचिव नियुक्ति श्रीहरि प्रताप शाही ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
प्रमुख सचिव व्यवसायिक शिक्षा अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार के रवींद्र नायक, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा सुभाष चंद्र शर्मा, प्रमुख सचिव सिंचाई अनिल गर्ग, आयुक्त परिवहन धीरज साहू को प्रेक्षक बनाया गया है। सचिव नगर विकास अनिल कुमार तृतीय, आवास आयुक्त अजय चौहान, आयुक्त एवं निदेशक उद्योग मनीष चौहान, सचिव राजस्व रणवीर प्रसाद, सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अपर्णा यू को प्रेक्षक बनाया गया है।
सचिव राज्य मानव अधिकार आयोग एसवीएस रंगाराव, आयुक्त आबकारी सेंथिल पांडियन सी, सीईओ राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण मयूर माहेश्वरी, आयुक्त एवं ग्राम विकास वीरेंद्र कुमार सिंह को प्रेक्षक बनाया गया है। सचिव रेशम विकास नरेंद्र सिंह पटेल, प्रबंध निदेशक राज्य सड़क परिवहन राजेंद्र प्रताप सिंह, अपर निबंधक प्रशासन सहकारिता राजेंद्र प्रसाद, निदेशक स्थानीय निकाय शकुंतला गौतम को प्रेक्षक बनाया गया है।
विशेष सचिव अवस्थापना विकास डा. मुथुकुमार स्वामी, अपर आयुक्त उद्योग डा. रमा शंकर मौर्य, अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार, विशेष सचिव ऊर्जा भवानी सिंह खगारौत, सीईओ ब्रज तीर्थ विकास परिषद मथुरा-वृंदावन नगेंद्र प्रताप, एसीओ यूपीडा श्रीश चंद्र वर्मा को प्रेक्षक बनाया गया है। अपर आयुक्त आबकारी दिव्य प्रकाश गिरि, एसीईओ नोएडा मानवेंद्र सिंह, विशेष सचिव नगर विकास अमित कुमार सिंह, विशेष सचिव कृषि उत्पादन शाखा राजेश कुमार पांडेय को प्रेक्षक बनाया गया है। अपर आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि राहुल सिंह, प्रबंध निदेशक यूपीसिडको शिव प्रसाद प्रथम, निदेशक समाज कल्याण राकेश कुमार प्रथम, संभागीय खाद्य नियंत्रक मुरादाबाद मनोज कुमार प्रथम व एसीईओ नोएडा प्रवीण मिश्रा को प्रेक्षक बनाया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)