38 साल की राजनीति के सबसे बुरे दौर में पहुंची बसपा, कहां हुई चूक
By -
Friday, March 11, 20221 minute read
0
लखनऊ। बसपा के दिन ढल गए, इन शब्दों पर मंथन करने और पिछले कुछ सालों के चुनावी परिणामों का अध्ययन करने से यह साफ पता चल रहा है कि गठन से 38 साल की राजनीति में बसपा अपने सबसे बुरे दौर में पहुंच गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती जिस वोट बैंक के दम पर अपनी शर्तों पर राजनीति करती रहीं, वह भी अब खिसकता नजर आ रहा है।
Tags: