कई दिनों से टोह में लगी पुलिस के हाथ लगा मौत का सौदागर
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। माहुल शराब कांड में शामिल 50 हजार का ईनाम घोषित शराब माफिया मंगलवार की सुबह अहरौला क्षेत्र में पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल ले जाया गया है।
गौरतलब है कि अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल बाजार स्थित देसी शराब की सरकारी दुकान से बीते 20 फरवरी को बेची गई जहरीली शराब के चलते दर्जन भर लोग असमय काल के गाल में समा गए और तीन दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। इस घटना में मृत लोगों के परिजनों की सिसकियां आज भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शासन और प्रशासन की लापरवाही के चलते हुई इस घटना ने जनपदवासियों को हिला कर रख दिया था। जहरीली शराब का सेवन करने से प्रभावित हुए लोग आज भी विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने शराब माफियाओं के काले कारोबार को नेस्तनाबूद करने के लिए कमर कस लिया और अब तक इस मामले में कई लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। माहुल शराब कांड की घटना के बाद शराब माफियाओं की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी पुलिस ने बीते दिनों अहिरौला क्षेत्र के रूपाईपुर गांव में छापेमारी कर नकली शराब और कफसिरप बनाने की अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर और भी कई गिरफ्तारी हुई। इस घटना में शामिल मोहम्मद नदीम बीते 24 फरवरी की भोर में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ था। घायल नदीम के तीन अन्य भाईयों पर पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा 50000 का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपियों की धरपकड़ के लिए गठित की गई पुलिस की टीमें गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी। मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि इस घटना में संलिप्त एक आरोपी मोहम्मद नईम पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ी सर्विस लेन होते हुए तहबरपुर से दुर्वासा की ओर आने वाला है। पुलिस ने अहरौला क्षेत्र के पूरा दुबे गांव के पास घेराबंदी कर ली। सुबह करीब 10 बजे उस रास्ते से गुजर रहे कार सवार की नजर पुलिस की घेरेबंदी पर पड़ी और वह सर्विस लेन पर अपनी मारूति 800 कार छोड़कर पैदल भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने जब उसका पीछा शुरू किया तो उसने पुलिस टीम पर असलहे से फायर झोंक दिया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा चलाई गई गोली भाग रहे बदमाश के बाएं पैर में लगी और वह गिर पड़ा। पुलिस ने उसे काबू में लेते हुए उसके पास मौजूद तमंचा व कारतूस बरामद कर लिया। गोली से जख्मी मोहम्मद नईम पुत्र मोहम्मद सईद अहरौला क्षेत्र के रुपाईपुर गांव का निवासी है। इसके ऊपर 50 हजार का ईनाम घोषित था। पुलिस को अभी इस मामले में रूपाईपुर निवासी कलीम व सलीम पुत्रगण मोहम्मद सईद की तलाश है।