आजमगढ़: भाजपा से सहजानन्द राय समेत 5 प्रत्याशियों ने खरीदा एमएलसी नामांकन पत्र
By -Youth India Times
Wednesday, March 16, 2022
0
आजमगढ़। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकारी, निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन के अंतर्गत आज मो0 असलम जमाल (मऊ) ने 01 सेट निर्दलीय, भाजपा से सहजानन्द ने 04 सेट, डॉ0 मनीष त्रिपाठी ने 02 सेट निर्दलीय, कांग्रेस से रन बहादुर ने 01 सेट, डॉ0 रजनी त्रिपाठी ने 01 सेट निर्दलीय, इस प्रकार कुल 05 प्रत्याशियों ने 09 सेट नाम निर्देशन पत्रों का क्रय किया गया।