आजमगढ़: सपा से राकेश यादव सहित 6 प्रत्याशियों ने खरीदा एमएलसी का नामांकन पत्र
By -Youth India Times
Tuesday, March 15, 2022
0
आजमगढ़ 15 मार्च। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकारी, निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन के अंतर्गत आज पहले दिन समाजवादी पार्टी से राकेश यादव ने 03 सेट, राजीव तलवार ने 01 सेट, भारतीय जनता पार्टी से शिवबचन ने 01 सेट, बहुजन समाज पार्टी से जयश्री सिंह ने 01 सेट, मंशूर आलम ने 01 सेट,कांग्रेस से रण बहादुर सिंह ने 01 सेट, इस प्रकार कुल 06 प्रत्याशियों ने 08 नाम निर्देशन पत्रों का क्रय किया गया।