आज़मगढ़ : अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार 6 बाइक बरामद

Youth India Times
By -
1 minute read
0


रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर अंतरजनपदीय वाहनचोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चोरी की दो बाइकों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने रोडवेज क्षेत्र में एक बंद पड़े विद्यालय परिसर में छिपाकर रखीं चोरी की चार अन्य मोटरसाइकिल बरामद किया है।
जिले में तैनात स्वात टीम के उपनिरीक्षक संजय सिंह को सूचना मिली कि अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य शहर के रोडवेज इलाके में रहकर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इस जानकारी को उन्होंने शहर कोतवाल डीके श्रीवास्तव से साझा किया और उन्हें दबोचने के लिए मुखबीर लगाए गए। शनिवार की सुबह जरिए मुखबिर सूचना मिली कि वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ नरौली से बवाली मोड़ की ओर जाने वाले मार्ग पर मौजूद हैं। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और बताए गए स्थान पर पहुंच कर वहां मौजूद बाइक सवार चार युवकों को दबोच लिया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से मिली दो मोटरसाइकिल बरामद कर लिया। शहर कोतवाली में आरोपियों से की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर रोडवेज क्षेत्र में एक बंद पड़े विद्यालय परिसर से चोरी की चार अन्य बाइक बरामद कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों में विकास पुत्र रामजीत, गोलू उर्फ पिंटू पुत्र जालिम, रामू पुत्र रामबली तथा सोनू पुत्र स्व० हौसिला सभी अंबेडकर नगर जिले के कटका थाना अंतर्गत दुलहूपुर गांव के निवासी बताए गए हैं। पकड़े गए अभियुक्त काफी दिनों से दिवानी न्यायालय परिसर के इर्दगिर्द वाहन चोरी की घटनाओं में सक्रिय थे। सभी ने शहर कोतवाली पुलिस की नाक में दम कर रखा था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 15, April 2025