आजमगढ़: डीएम ने 8 शराब की दुकानों के लाइसेंस किये निरस्त

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़ 28 मार्च। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने आज शराब की कुल 08 दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिये। उन्होने बताया कि निरस्त की गयी दुकानों में देशी शराब की 06 दुकान, विदेशी शराब की 01 एवं बीयर की 01 दुकान का लाइसेंस निरस्त किया गया है। उन्होने बताया कि रोडवेज सिविल लाइन में अनुज्ञापी प्रदीप कुमार सिंह, अजमतगढ़ में अनुज्ञापी राम किशुन यादव, पिपरी में अनुज्ञापी इन्द्रपाल चौरसिया, अम्बारी में अनुज्ञापी चन्द्रकेश यादव, माहुल में अनुज्ञापी रंगेश यादव एवं बिलार मऊ (ख) में अनुज्ञापी ज्ञान प्रकाश यादव की देशी शराब की दुकान, जीयनपुर में अनुज्ञापी विनोद कुमार सिंह की विदेशी शराब तथा गोसाईं की बाजार में अनुज्ञापी कुलदीप कुमार की बीयर की दुकान का लाइसेंस निरस्त किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)