टेरर फंडिंग : ATS ने 4 साल से फरार इनामी मनीष यादव को किया गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

गोरखपुर। पाकिस्तानी हैंडलरों के पास हवाला के जरिये पैसा पहुंचाने वाले गैंग के एक और गुर्गे को सोमवार को एटीएस ने गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया। मानवेन्द्र उर्फ मनीष यादव नामक यह आरोपी पिछले चार साल से एटीएस को चकमा दे रहा था। एटीएस के एडीजी ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा था। वहीं इस गैंग के अन्य गुर्गे पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। उनमें गोरखपुर के रहने वाले मोबाइल कारोबारी भाइयों के नाम प्रमुख हैं।
मामला 24 मार्च 2018 का है। एटीएस के पास इनपुट था कि हवाला के जरिये भारी मात्रा में पैसा देशविरोधी गतिविधियों में लगाया जा रहा है। पाकिस्तानी हैंडलरों के कहने पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाकर उनमें धोखाधड़ी करके पब्लिक के जरिये यह गैंग पैसा मंगवाता तथा उसे निकाल कर हवाला के माध्यम से पाकिस्तानी हैंडलर को पहुंचाता है। एटीएस ने इस मामले में गोरखपुर निवासी मोबाइल कारोबारी अरशद नईम व नसीम अहमद, मुकेश प्रसाद, मुशर्रफ अंसारी उर्फ निखिल राय उर्फ डब्बू, सुशील राय उर्फ अंकूर राय व दयानंद यादव को हिरासत में लिया। अरशद नईम व नसीम अहमद के पास से एटीएस ने 46 लाख रुपये भी बरामद किए थे। अन्य अभियुक्तों के कब्जे से विभिन्न बैंकों के पासबुक, चेकबुक,एटीएम कार्ड बरामद हुए थे। फर्द बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर 25 मार्च को लखनऊ एटीएस थाने में मुकदमा अपराध संख्या 03/18 धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी और 121 ए के तहत इनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)