आजमगढ़ : अहिरौला इंस्पेक्टर किये गए निलंबित

Youth India Times
By -
0


जहरीली शराब मामले में एसपी ने की कार्रवाई
आजमगढ़। जिले में 21 फरवरी को अहिरौला थाना क्षेत्र के माहुल में जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में देर रात अहिरौला थाने के इंस्पेक्टर संजय सिंह को निलंबित कर दिया गया है। अहिरौला इंस्पेक्टर के निलंबन के बारे में चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेज दी गई थी। अनुमति मिल जाने के बाद संजय सिंह को निलंबित किया गया। अहिरौला इंस्पेक्टर के लिए तीन नामों की सूची चुनाव आयोग को भेजी गई थी। चुनाव आयोग ने राजेश कुमार सिंह के नाम पर संस्तुति की। चुनाव आयोगी की संस्तुति के बाद राजेश कुमार सिंह को अहिरौला थाने का नया इंस्पेक्टर बना दिया गया है। SP अनुराग आर्य ने निलंबन की पुष्टि की है। जहरीली शराब कांड में अब तक 12 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 9 अभियुक्तों को पुलिस तलाश कर रही है, जिनमें तीन पर इनाम रखा गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)