मऊ: परीक्षा देकर घर जा रहे युवकों को बदमाशों ने मारी गोली
By -
Wednesday, March 30, 20222 minute read
0
मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)। इंटर की परीक्षा देकर मोटर साइकिल से घर जा रहे युवक को 5-6 की संख्या में पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने से घायल युवक सडक पर गिर गया। वाहन चला रहा युवक के शोर पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, सीओ राजकुमार सिंह, कोतवाल मुहम्मदाबाद गोहना शैलश सिंह पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। तथा बदमाशों की तलाश में जुट गए। उधर घायल युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया।
Tags: