आजमगढ़: डा. भक्तवत्सल नेशनल इंस्ट्यूट आफ होमियोपैथी गवर्निंग बाड़ी के सदस्य मनोनीत
By -
Thursday, March 17, 20222 minute read
0
आजमगढ़। होमियोपैथ के क्षेत्र में होमियोपैथिक मेेडिकल एसोसिएशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डा. भक्तवत्सल को बड़ी उपलब्धि मिली हैं। केंद्र सरकार द्वारा डा. भक्तवत्सल को नेशनल इंस्ट्यूट आफ होमियोपैथी भारत सरकार गवर्निंग बाडी का सदस्य बनाया गया है। डा. भक्तवत्सल के मनोेनयन से चिकित्सकों में हर्ष व्याप्त है। चिकत्सकोें का मानना है कि उनके मनोनयन से होमियोपैथिक चिककित्सा को बढ़ावा मिलेगा।
Tags: