रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय मऊ। कोतवाली क्षेत्र घोसी स्थित बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा नदवासराय मे गुरुवार की दोपहर उपभोक्ता द्वारा सहायक शाखा प्रबंधक के साथ हुई अभद्रता मारपीट व तोड़फोड़ को लेकर बैंक कर्मचारियों द्वारा शुक्रवार को पूरे दिन कार्य बहिष्कार किया गया लेकिन शाखा खुली रही। कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्य बहिष्कार से बैंक उपभोक्ता अपने लेनदेन व अन्य कार्य को लेकर दिन भर परेशान रहे। बृहस्पतिवार की दोपहर केवाईसी कराने को लेकर कोतवाली क्षेत्र के माऊरबोझ रेघौली निवासी उपभोक्ता वसीम खान व सहायक शाखा प्रबंधक हिरालाल के बीच कहासुनी के पश्चात मारपीट हो गई जिसमें सहायक शाखा प्रबंधक घायल हो गए थे। जिसे लेकर कार्य बाधित हो गया। इस बाबत बड़ौदा यूपी बैंक शाखा प्रबंधक पिवाताल अखिलेश राजभर ने बताया कि घायल का मेडिकल कराकर उपद्रवी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। इसके बावजूद भी उपद्रवी नहीं पकड़ा जायेगा और उसके ऊपर कानूनी कार्यवाही नहीं होगी तो जनपद के समस्त बड़ौदा यूपी बैंक की शाखाओं पर सभी कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेंगे।