मऊ: खाद्य सुरक्षा टीम ने लिए आठ नमूने, जांच के लिए भेजा
By -Youth India Times
Wednesday, March 16, 2022
0
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय मऊ, 16 मार्च। होली पर्व के दृष्टिगत मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थाेें के विरूद्ध आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन तथा जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने बुधवार को उपजिलाधिकारी, सदर, हेमन्त कुमार चौधरी तथा सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प्ए श्रवण कुमार त्रिपाठी व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, आर0के0 दीक्षित के नेतृत्व में गठित सचल दल ने मऊ शहर स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों पर औचक छापेमारी किया। इस दौरान विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 08 नमूनें मिलावट के संदेह में लिए। तथा उसे खाद्य विश्लेषक, लखनऊ की प्रयोगशाला मे जांच के लिए भेज। संग्रहित किये गये नमूनों जिसमें आजमगढ़ तिराहा स्थित प्रतिष्ठान चन्द्रज्योति स्वीट्स के विनिर्माण परिसर से खोया और चीनी मिश्रण का नमूना, मुंशीपुरा स्थित प्रतिष्ठान श्री छप्पन भोग स्वीट्स के विनिर्माण परिसर से खोया का नमूना, सहादतपुरा स्थित प्रतिष्ठान राजवंती स्वीट्स के विनिर्माण परिसर से खोया का नमूना, सहादतपुरा स्थित प्रतिष्ठान राजवंती स्वीट्स के विनिर्माण परिसर से बूंदी लड्डू का नमूना, बहादुरगंज रोड भीटी स्थित प्रतिष्ठान मुधर स्वीट्स से गुझिया का नमूना, गाजीपुर तिराहा स्थित प्रतिष्ठान श्री प्रसाद स्वीट्स एण्ड बेकर्स से पनीर का नमूना, सहादतपुरा स्थित प्रतिष्ठान विशाल मेगा मार्ट से चिप्स, ब्राण्ड-फ्रस्ट क्राप का नमूना, रोडवेज बस स्टेशन, मऊ पर श्री हरिकेश यादव से खोया का नमूना लिया गया। प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट सिद्ध पाये जाने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी। जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय, पंकज कुमार यादव, श्रीमती बिन्दु पाण्डेय, जयहिन्द राम तथा रामानन्द उपस्थित रहे।